WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BSNL Tower Kaise Lagwaye; अपने घर की छत और खाली पड़ी ज़मीन में बीएसएनएल लगवाएं और कमाएं 20 से 25 हजार रुपए।  

BSNL Tower Kaise Lagwaye: क्या आप जानते है आप खाली पड़ी ज़मीन या छत का इस्तेमाल करके घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो जी हां, यदि आपके भी एरिय में BSNL का टावर नहीं है तो आप अपनी छत या खाली जमीन में टावर लगवा कर कमाई कर सकते है। 

BSNL टावर लगवाने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही टावर लगवाने के लिए अप्लाई कर सकते है। यदि आप भी बीएसएनएल टावर लगवाने के इच्छुक है लेकिन आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी नहीं है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

अपनी खाली जमीन या छत पर लगवाएं टावर 

हम सभी जानते है की लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लांस को बड़ा दिया है लेकिन BSNL टेलिकॉम कंपनी ही अपने पहले रिचार्ज प्लांस के हिसाब से सभी सुविधाओं का लाभ दें रही है। जिसके चलते सभी लोग बीएसएनएल सिम की ओर शिफ्ट हो रहे है। 

इसलिए बीएसएनएल 4G और 5G नेटवर्क स्पीड को तेज करने लिए जिन एरियर में टावर नहीं है वहां वहां टावर स्थापित कर रही है। यदि आप भी BSNL की सिम का इस्तेमाल कर रहे हो आप टावर लगवाने के इच्छुक है तो आपको इसके बहुत से लाभ मिलेंगे। टावर लगवाने से नेटवर्क कनेक्टिविटी बेहतर होगी और आप घर बैठे ही 20 हजार से 25 हजार रुपए हर महीनें कमा सकते हो।

Aadhar Card Loan Yojana

टावर लगवाने के लिए 3 टॉप वेबसाइट 

टावर लगवाने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से टावर लगवाने के लिए आवेदन कर सकते है। जानकारी के लिए आपको बता दें की BSNL कंपनी डायरेक्ट किसी की छत पर टावर नहीं लगवाती बल्कि निचे बताई गई 3 टॉप कंपनियां टावर को स्थापित करती है। बीएसएनएल टावर लगवाने के लिए आप 3 टॉप वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • GTL Infra
  • ATC India
  • Indus Tower

बीएसएनएल टावर के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़

बीएसएनएल टावर लगवाने के लिए जब आप ऑनलाइन आवेदन करेंगे। उस समय आपको निचे बताए बताए गए सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी इसलिए यदि आपके पास कोई मूल्य दस्तावेज़ नहीं है तो आवेदन करने से पहले दस्तावेज़ को तैयार जरूर करें।

  • आधार कार्ड।
  • बैंक अकॉउंट।
  • पैन कार्ड।
  • फोन नंबर।
  • एड्रेस।
  • टावर लगवाने के लिए एरिया के मुन्सीपाल्टी से NOC सर्टिफेकट।
  • कंपनी के साथ एग्रीमेंट इस एग्रीमेंट में टावर की अवधि और किराया से और आवश्यक शर्ते शामिल हो।
  • स्ट्रक्चर सेफ्टी सर्टिफिकेट जो यह सिद्ध करता हो की छत या ज़मीन में टावर लगाया जा सकता है।
  • भविष्य में टावर के लिए विरोध ना हो इसलिए पड़ोसी के तरफ से NOC।

बीएसएनएल टावर के लिए कुछ शर्ते 

  • बीएसएनएल टावर लगवाने के लिए चेक करें की आपके एरियर पहले से BSNL टावर है या नहीं। यदि आपके एरियर में पहले से टावर है तो आप टावर नहीं लगवा सकते।
  • यदि आवेदक छत पर टावर लगवाना चाहता है तो घर आवेदक के नाम ही होना चाहिए।
  • खाली जमीन में टावर लगवाने के लिए जमीन आवेदन के नाम होनी जरुरी है।

PAN Card Loan Yojana

बीएसएनएल टावर लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।

ATC India वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदन करने के लिए गूगल में ATC India टाइप करके सर्च करें।
  • अब आपके सामने  ATC इंडिया वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा, यहां अपने Property Owers वाले सेशन में Prospective Property Owes पर क्लिक करना है। 
  • आपके सामने नया पेज ओपन होगा, जिसमें टावर कैसे लगवाए की सम्पूर्ण जानकारी और एक Email ID दी हुई होगी।
  • जानकारी को ध्यान से पढ़े के बाद अपने इस Email ID पर मेल करना है।
  • अब अपने कंपनी के ओर से आने वाले रिप्लाई का इंतजार करना है।
  • रिप्लाई आने के बाद कंपनी आपसे स्वंय संपर्क करेगी और इसके बाद आप आगे की प्रकिया को पूरी करके टावर लगवा सकते हो।

सभी सरकारी योजनाएं यहां से देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3 thoughts on “BSNL Tower Kaise Lagwaye; अपने घर की छत और खाली पड़ी ज़मीन में बीएसएनएल लगवाएं और कमाएं 20 से 25 हजार रुपए।  ”

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon