TATA Pankh Scholarship Yojana: विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए देश के सबसे बड़ी कंपनी टाटा कैपिटल ने एक स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की है जिसे टाटा पंख स्कॉलरशिप योजना के नाम से जाना जाता है। पंख स्कॉलरशिप योजना के अनुसार 10वीं पास विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई करने के लिए 10000 से 12000 तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। टाटा कैपिटल ने अगस्त 2024 में इस स्कॉलरशिप योजना का नोटिस जारी किया है। इस स्कॉलरशिप योजना में न्यूनतम 10वीं पास तक के विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया और पात्रता जाने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
टाटा कैपिटल ने शुरू की पंख स्कॉलरशिप योजना
समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में किसी तरह की समस्या का सामना का करना पड़े इसलिए टाटा कैपिटल ने पंख स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की है।
इस योजना में 10वीं के साथ ही 11वीं, 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा कोर्स, डिग्री कोर्स, आईटीआई आदि कोर्स के छात्र भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। स्टूडेंट्स के शैक्षणिक सपनों को पूरा करने के लिए टाटा कैपिटल इस योजना के तहत विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम शुल्क का 80% या 10000 से 12000 तक की छात्रवृति प्रदान करेगी।
Read Also: Pratibha Kiran Scholarship
टाटा पंख स्कॉलरशिप योजना के तहत मिलने वाली स्कॉलरशिप राशि
टाटा पंख स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों लिए की गई है ताकि हौनहार विद्यार्थी पैसों की कमी होने के कारण शिक्षा से वंचित ना रहे। टाटा कैपिटल विद्यार्थियों द्वारा भुगतान की गई फ़ीस का 80% या 10000 से 12000 रुपए स्कॉलरशिप के रूप में प्रदान करेगी।
टाटा पंख स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्रता
टाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को कुछ मानदंडों का पालन करना होगा।
- भारतीय विद्यार्थी ही पंख स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्र है।
- टाटा कैपिटल और सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में 11वीं, 12वीं, स्नातक और डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी स्कॉलरशिप के लिए योग्य है।
- आवेदन करने वाले छात्र के पिछली कक्षा में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए।
- विद्यार्थी के परिवार की आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
टाटा पंख स्कॉलरशिप योजना के लिए दस्तावेज़
गरीब परिवार के विद्यार्थी टाटा पंख योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है लेकिन आवेदन करते समय आवेदक के पास निचे बताए गए सभी दस्तावेज़ होने चाहिए।
- आधार कार्ड।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- आय प्रमाण (फॉर्म 16A / सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र/ वेतन पर्ची आदि)
- प्रवेश पत्र ( स्कूल/कॉलेज आईडी कार्ड/ बोनाफाइड प्रमाण पत्र आदि)
- वर्तमान शैक्षणिक वर्ष की फ़ीस पर्ची।
- आवेदक का बैंक खाता का विवरण।
- पिछली कक्षा की मार्कशीट।
- जाति प्रमाण पत्र (लागू हो तो)
Read Also: Aadhar Kaushal Scholarship
टाटा पंख स्कॉलरशिप योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
टाटा पंख स्कॉलरशिप योजना में स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- टाटा पंख स्कॉलरशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- अब होम पेज पर Apply Now बटन पर क्लिक करना है।
- यदि आप इस योजना के लिए पहली बार आवेदन करने जा रहे है तो पंजीकृत के लिए ईमेल, फोन नंबर या जीमेल खाते से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- अब आपको Tata Capital Wings Scholarship Programme for Class 11 & 12 Students 2024-25 आवेदन फ्रॉम पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सम्पूर्ण होने के बाद Start Application पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया को शुरू करें।
- अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें।
- अब इस योजना के लिए जितने भी जरुरी दस्तावेज़ है, उन सभी को उपलोड करें।
- Terms and Conditions पर क्लिक करके आपने Preview पर क्लिक करना है।
- अब सबमिट पर क्लिक करें।
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 सितम्बर 2024
ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें
सभी सरकारी योजनाएं यहां से देखें