SBI E Mudra Loan Yojana: आज के समय में सभी व्यक्तियों को व्यापार या बिजनेस करने के लिए ऐसे लोन की तलाश रहती है, जिसकी ब्याज दर और प्रोसिंग फ़ीस भी कम हो। यदि आप भी ऐसे ही लोन की तलाश कर रहे है तो आपकी तलाश यही पर ख़त्म होती है।
जी हां, SBI माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइज व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों को SBI E Mudra Loan प्रदान करता है। SBI कम ब्याज दर, कम प्रोसेसिंग फ़ीस और आसान भुगतान विकल्पों के साथ मुद्रा लोन पेशा करता है।
SBI E Mudra लोन राशि
छोटे व्यवसायी और उद्यमियों के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई SBI e-Mudra Loan Yojana एक कल्याणकारी योजना है। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति जो अपना खुद का व्यवसाय करना चाहते है या किए गए व्यवसाय को बढ़ाना चाहते है लेकिन पैसों की कमी होने के कारण ऐसा नहीं कर रहे उन सभी व्यक्तियों की मदद करने के लिए SBI मुद्रा लोन दे रहा है। छोटे व्यवसायी और उद्यमी आसानी से SBI से 10 लाख तक का लोन ले सकते है और बजट 2024 के मुताबित अब लोन राशि को बड़ा कर 20 लाख तक कर दिया है।
SBI E Mudra Loan प्रोसेसिंग फ़ीस
SBI बैंक मुद्रा लोन में टर्म लोन और वर्किंग कैपिटल लोन के ऑफर उपलब्ध करवाता है। प्राप्त SBI मुद्रा लोन को 3 से 5 वर्ष के अंदर वापिस भुगतान करना होता है। SBI मुद्रा लोन में लोन राशि का 0.50% तक प्रोसेसिंग फ़ीस का भुगतान करना होता है।
Read Also: Aadhar Card Loan Yojana
यदि आप भी SBI मुद्रा लोन लेने के इच्छुक है तो लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास न्यूनतम 6 महीनें पुराना स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का करेंट या सेविंग्स अकॉउंट होना चाहिए। SBI तीन श्रेणियों के माध्यम से मुद्रा लोन प्रदान करता है जैसे की शिशु लोन, किशोर लोन, तरुण लोन।
SBI E Mudra Loan की प्रमुख श्रेणियाँ
व्यक्ति नया व्यापार करने या व्यापार में वृद्धि करने के लिए अपनी जरूरत के हिसाब से लोन राशि प्राप्त कर सकते है क्योंकि SBI Mudra Loan की तीन श्रेणी पेशा करता है।
- शिशु लोन: जिस व्यक्ति को व्यापार करने या व्यापार में वृद्धि करने के लिए 50 हजार तक के लोन की आवश्यकता है। वह शिशु लोन के लिए आवेदन कर सकता है। शिशु लोन पर प्रति वर्ष 12% ब्याज दर लगती है और इसका भुगतान 1 से 5 वर्ष के अंदर करना होता है।
- किशोर लोन: जिस व्यक्ति को 50 हजार से अधिक लोन की आवश्यकता है उसे किशोर लोन को चुनना चाहिए। SBI बैंक किशोर लोन में 50001 से 5 लाख तक की राशि प्रदान करता है। जिसकी ब्याज दर व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री और ऋणदाता पर निर्भर होती है। इस लोन की पुनर्भुगतान अवधि बैंक के विवेक पर निर्भर होती है किन्तु 5 वर्ष से अधिकतम नहीं होगी।
- तरुण लोन: यदि आप तरुण लोन का चुनाव करते है तो आप 5 लाख से 10 लाख तक का लोन ले सकते है। जिसका इंटरेस्ट रेट व्यक्ति की क्रेडिट स्कोर को मध्य नजर रखते हुए बैंक निश्चित करता है और पुनर्भुगतान अवधि 5 वर्ष तक होती है।
SBI E Mudra Loan के लिए पात्रता
- भारत के स्थाई निवासी SBI E Mudra Loan के लिए योग्य है।
- लोन लेने वाला व्यक्ति छोटे-मोटे व्यवसाय से संबंधित हो।
- जिस व्यक्ति का SBI में खाता है, वहीं व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।
- व्यक्ति का SBI खाता न्यूनतम 6 महीनें पुराना होना जरुरी है।
- किसी भी बैंक के डिफॉल्टर व्यक्ति को लोन प्रदान नहीं किया जाएगा।
SBI Mudra लोन आवश्यक दस्तावेज़
- पैन कार्ड।
- आधार कार्ड।
- करेंट या सेविंग्स खाता।
- व्यवसाय का प्रमाण।
- जाति प्रमाण पत्र।
- यूआईडीएआई- आधार संख्या (खाते में अपडेट हो)
- उपलोड के लिए अन्य विवरण: जीएसटीएन एंव उद्योग आधार (यदि उलपब्ध है)
- दुकान और स्थापना का प्रमाण या अन्य व्यवसाय रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ (यदि उपलब्ध हो)
- फोन नंबर।
Read Also: Pradhan Mantri Home Loan Yojana
SBI Mudra लोन के लिए आवेदन कैसे करना होगा
SBI मुद्रा लोन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर करते हो।
- मुद्रा लोन अप्लाई करने के लिए SBI की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
- अब आपने होम पेज पर SBI मुद्रा लोन अप्लाई या सेवा ऑप्शन खोज कर उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही अप्लाई फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- अब आवेदन फॉर्म को ध्यान पूरक भरे।
- फॉर्म सबमिट करने के लिए आपको एक ओटीपी दिया जाएगा उसे ओटीपी को दर्ज करें।
- सब मुद्रा लोन के लिए आवश्यक सभी दस्तावेजों को उपलोड करें।
- यहां पर आवेदन प्रक्रिया खत्म होती है।
- अब बैंक के अधिकारी आपके द्वारा दिए जाने वाले दस्तावेजों और आवेदन फॉर्म की जाँच करेंगे। यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही साबित होती है तो लोन राश आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
सभी सरकारी योजनाएं यहां से देखें