Jio Loan Kaise Le: पैसा एक ऐसी चीज है जिसकी आवश्यकता व्यक्ति को कभी भी पड़ सकती है कभी शिक्षा के लिए तो कभी Business के लिए और कभी किसी अन्य जरूत के लिए। अधिक Money के आवश्यता पड़ने पर व्यक्ति लोन लेने की सोचता है लेकिन उनको यह समझ में नहीं आता की लोन ले तो किससे ले क्योंकि यदि व्यक्ति Bank Loan लेता है तो अधिक समय लगता है।
लेकिन अब आप कुछ ही घंटो के अंदर जिओ टेलिकॉम कंपनी से लोन ले सकते है। जी हां ये बात तो हम सभी जानते है की जिओ ने जब से टेलीकॉम क्षेत्र में प्रवेश किया है तब से धूम मचा रखी है और अब Finance Sector में भी धूम मचा रही है। दरअसल JIO Company ने कुछ समय पहले की अपने कस्टमरों के लिए लोन की सुविधा शुरू की है।
जिओ कंपनी दे रही है लोन
भारत की नम्बर 1 जिओ टेलीकॉम कंपनी ने Loan की सुविधा शुरू कर दी है। Personal Education, Business और Medical Emergency आदि के लिए जिओ से 50,000 से 5,00,000 तक का Loan ले सकता है। नौकरीपेशा, प्रोफेशनल और स्वनियोजित व्यक्तियों को जिओ द्वारा लोन दिया जाता है। व्यक्तियों को लोन लेते समय किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए जिओ कंपनी ने लोन की प्रक्रिया को बहुत ही सरल तरीके से तैयार किया है और व्यक्ति Loan based on less documents प्राप्त कर सकता है।
Read Also: Paytm Loan Yojana
जिओ लोन की विशेषता
- जिओ लोन के लिए आप घर बैठे Online Apply कर सकते है।
- जिओ लोन लेने के लिए किसी बैंक या शाखा में नहीं जाना होता।
- जिओ कंपनी अपने यूजर्स को Loan at affordable interest rate ऑफर पेश करती है ।
- जिओ लोन अप्रुव होने के बाद व्यक्ति अपने अनुसार loan payment installments के माध्यम से कर सकता है।
- जिओ लोन लेने की प्रक्रिया सरल है।
- लोन लेने के लिए केवल आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक आधार कार्ड से लिंक फोन नंबर की आवश्यता होती है।
JIO लोन के लिए योग्यता
जिओ कंपनी आकर्षक ब्याज दर पर लोन प्रदान करती है वो भी कम दस्तावेजों के आधार पर इसलिए व्यक्ति की योग्यता जांचने के लिए जिओ कंपनी ने कुछ मानदंडों की निर्धारित किया है जो व्यक्ति मानदंडों को पूरा करता है वह लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
Read Also: SBI E Mudra Loan Yojana
- भारत के मूल नागरिक जिओ लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- नौकरीपेशा, प्रोफेशनल और स्वनियोजित व्यक्ति लोन के लिए पात्र है।
- जिओ लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 21 से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- किसी भी बैंक द्वारा डिफॉल्टर घोषित व्यक्ति को लोन नहीं दिया जाएगा।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की मासिक आय 13,500 से अधिक होनी चाहिए।
- लोन के लिए व्यक्ति का Credit Score 750 से ज्यादा होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता का फोन नंबर बैंक खाता से जुड़ा होना जरुरी है।
जिओ लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड।
- पैन कार्ड।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- आय प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड से जुड़ा फोन नंबर।
- सेलरी स्लिप (पिछले 6 महीनों की)
- बैंक स्टेटमेंट या बैंक पासबुक।
Read Also: Aadhar Card Loan Yojana
जिओ लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते है
जिओ लोन लेने के लिए आपको MY JIO APP से आवेदन करना होगा। MY JIO APP से आवेदन कैसे करना है यह जानने के लिए निचे का आर्टिकल पढ़े।
- पहले Play Store App को ओपन करना होगा।
- अब सर्च पर क्लिक करके MY JIO APP टाइप करके सर्च करें और अब ऐप को डाउनलोड करें।
- डाउनलोड के पश्चात App में लॉगिन करें।
- अब आपने MY JIO APP के डैशबोर्ड में लोन के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक एप्लीकशन फॉर्म ओपन होगा उसे फॉर्म को भरें और चेक करें की आप जिओ लोन के लिए निर्धारित पात्रता को पूर्ण करते है या नहीं।
- यदि आप लोन के लिए पात्र होंगे तो ऐप के डैशबोर्ड पर लोन के ऑफर ओपन हो जाएगें।
- अब आपने अपनी आवश्यता के अनुसार लोन ऑफर को सेलेक्ट कर लेना है।
- पूछी गई जानकारी को ध्यान से दर्ज करें और फिर मांगे गए दस्तावेजों को उपलोड करें।
- इसके बाद आपके आवेदन को वेरिफाई किया जाएगा।
- यदि आप जिओ लोन के लिए पात्र होंगे तो लोन राशि अप्रूव हो जाती है।
- राशि अप्रूव होने के 2 से 3 दिनों के बाद जिओ कंपनी द्वारा लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।