PM E-Drive Subsidy Scheme: भारत सरकार ने 1 अक्टूबर को इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ोतरी करने के लिए एक नई का आरम्भ किया है। जिसका नाम पीएम ई-ड्राइव सब्सिडी स्कीम है। इस योजना को शुरू करने के लिए भारत सरकार ने हजारों-करोड़ो का बजट तैयार किया है।
भारत सरकार इस योजना को पहले से तैयार कर चुकी थी लेकिन फेम सब्सिडी खत्म होने के बाद अब भारत सरकार ने पीएम ई-ड्राइव सब्सिडी योजना के लिए आवेदन शुरू किए है। भारत सरकार द्वारा 20 लाख व्यक्तियों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर लाभ दिया जाएगा। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
PM E-Drive Subsidy Yojana
PM E-Drive Subsidy Yojana का लक्ष्य भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से लाना है। इलेक्ट्रिक वाहनों को भारत में तेजी से लाने, चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर और ईवी मैन्युफैक्चपरिंग ईकोसिस्टम के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है।
भारत सरकार 31 मार्च 2026 तक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर छूट प्रदान कर रही है ताकि भारत के व्यक्ति अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाएं और प्रदूषण और गैसोलीन की खपत पर नियंत्रण पाया जा सके। इस के साथ सरकार देशभर में सभी इलेक्ट्रिक कारों के लिए 88,500 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाने की तैयारी कर रही है।
इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर मिलने वाला लाभ
प्रधानमंत्री ई-ड्राइव योजना के अनुसार सब्सिडी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बैटरी क्षमता के आधार पर 5000 रुपए प्रति किलोवॉट घंटा निश्चित की गई है और दूसरे साल में इस सब्सिडी को आधा करके 2500 रुपए प्रति किलोवॉट घंटा किया जाएगा।
इस योजना के तहत अधिकतम लाभ 5000 रुपए तक ही प्रदान किया जाएगा। वर्तमान समय में Ola, TVS, Hero, Chetak, Bajaj आदि कंपनियों द्वारा दी जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी पावर 2.88 से 4 किलोवॉट घंटे तक ही है और इनकी कीमत 90,000 से 1.5 लाख तक है।
मोबाइल ऐप के द्वारा जानकारी
पीएम ई ड्राइव योजना की घोषण करते हुए उद्योग मंत्री हनीफ कुरेशी जी ने कहा की इस योजना की प्रक्रिया को सरल और तेज बनाने के लिए एक ऐप लॉन्च किया जाएगा। इस ऐप के द्वारा पीएम ड्राइव योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ई वाउचर बनाना आसान होगा। इस योजना के अनुसार के आधार पर एक ही वाहन लेने की अनुमति है और वाहन बिकते ही ई वाउचर तैयार होगा।
इलेक्ट्रिक वाहनों सब्सिडी
भारत सरकार ने पीएम ई ड्राइव सब्सिडी योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी हर एक वाहन के लिए अलग-अलग निर्धारित की है। इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों पर 24.79 लाख, तिपहिया वाहनों पर 3.16 लाख सब्सिडी और ई बसों के लिए 14.028 लाख की सब्सिडी इस योजना के तहत निर्धारित की गई है।